डायरी लिखने के फायदे


डायरी बनाने की आदत डाले
मैने आपसे पहले भी डायरी के बारे में उल्लेख किया है कि डायरी में अपने दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक कार्यो को लिखे और उन्हें update करते रहेl
      डायरी में अपने विचार लिखने कि आदत डालेl आज जो विचार छोटा व साधारण दिखाई देता है वह कल आपके जिंदगी बन सकता है
      डायरी में अपने विचार लिखने से लेखन शैली व तार्किक शक्ति बढती है l
      अगर आपको कोई Article या सुनी हुई बात अच्छी लगे तो इसे आप अपने पास रख सकते हैl
      अच्छी किताबो के लेखक व उनकी बुक्स के नाम अपनी डायरी में लिख सकते है जिससे आप कि Personality बढेगीl
      डायरी लेखन से हस्तलेख अच्छा होता है हस्तलेख का सीधा प्रभाव आपकी सायक्लोजी पर पड़ता हैl अगर आपकी हस्तलेख अच्छी होगी टी आप शर्मिन्दा होने से बच जायेगेl 
      आप अपनी डायरी में What’s Today नाम का खालीस्थान बनाले उसमे आज के दिन क्या बड़ा घटित हुआ था  क्या अच्छा या क्या बुरा हुआ था के बारे में लिखे इससे आपको बहुत फायदे होगे जैसे- आपकी G.K में सुधार आएगा आप up to dateरहेगेl

      डायरी के बारे में आपको ज्यादा बताने कि जरुररत नहीं है क्योंकि डायरी पर पूरी फिल्म बन चुकी है Ghajini अगर आपने Ghajini फिल्म देखी है (आप Ghajini फिल्म मेरी वेबसाइट पर भी देख सकते है ) तो आपको पता है खेर वो तो फिल्म थी लेकिन डेली लाइफ में आप डायरी का महत्व समझ जायगे एक बार डायरी लिखना स्टार्ट कर दिया तोl
      आपने कभी सोचा है कि लेखक ही क्यों इतने अच्छे लेख लिख सकता हैl आप क्यों नहीं लिख सकते है आप भी लिख सकते है बस थोड़ी-सी मेहनत करनी पड़ेगी आज से आपको डायरी लिखना स्टार्ट करना होगा आपको जो भी ख्याल आये उस पर लिख डालोl
   

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Demo Blog
admin
June 30, 2015 at 11:35 PM ×

सही कहा।

Congrats bro Demo Blog you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon