एक गाव एक
ही दिन में बना करोडपति
आपको ये टाइटल पढ़कर बहुत ही अजीब लगा होगा कि रातो-रात पूरा गाँव
करोडपति कैसे हुआ होगा लेकिन ये हुआ है गुजरात, साणंद (खोरज) में। गुजरात खोरज
गाँव में लगभग 450 एक ऐसी हवा आई की करोडपति बना गई। हुआ ऐसा की साणंद में औद्योगिक विकास के लिए गुजरात
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इनकी जमीन को खरीदी थी। अब जब कंपनी ने कीमत
अदा की तो हर परिवार को कम से कम एक करोड़ की राशि मिली है। कई-कई परिवारों को तो
छह करोड़ का चेक मिला है। GIDC ने जमीन खरीदकर अहमदाबाद
से चालीस किलोमीटर दूर खोराज गांव के इन लोगों के बीच 850 करोड़ के चैक बांटे हैं।
लोगो के पास सपनो से पैसे आते है लेकिन इस गाँव में तो अब पैसो से सपने आ गए है। गाँव के अधिकांश लोग ठेला लगाकर पेट भरते थे
लेकिन अब Dezire लेने की सोच
रहे है इस गाव में ज्यादा जमीन महिलाओ के नाम थी इसलिए ज्यादा महिलाए करोड़पति बनी है
कई कई परिवारों में तो पिता जी के नाम थी तो उनको बेटी के नाम थी तो उसको बहु के नाम
थी उसको एक परिवार में 3-3 लोगो को रूपए मिले
है इस प्रकार एक गाव एक ही दिन में बना करोडपति।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon