आपका स्टडी रूम : आपकी पहचान


Best Study Room
आजकल एक नया दोर आया है वो Study Room कई इसे Fashion के तोर पर तो कोई Serious लेकिन उद्देश्य कैसा भी हो लेकिन सोच अच्छी है। कि हमारे घर मैं Study करने का एक अन्य Room होना चाहिए।  
कैसा हो स्टडी रूम?
आजकल घर बनाते वक्त हर कोई एक छोटा सा कमरा स्टडी के लिए जरूर बनवाता है, जहां पर सुकून से कुछ पढ़ा जा सके। अगर आप भी अपने घर में स्टडी रूम बनाने की सोच रहे हैं तो कुछ सावधानिया आप को रखनी चाहिए मैं उनके बारे में बात करुगा   
  • यह Room अन्य Rooms की अपेक्षा थोडा अलग होना चाहिए जिससे ध्यान आसानी से एकाग्र हो सके।
  • Study Room में color का महत्वपूर्ण स्थान होता है स्टडी रूम में हल्के और आंखों को न चुभने वाले रंगों का उपयोग करें।
  • Syudy Room वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाये। किसी वास्तुशास्त्र के जानकार से पूछ कर अपने घर के अनुसार बनाये। ज्यादातर पश्चिम दिशा में बनाना उत्तम रहता है।
  • उस कमरे को Study Room ना बनाये जिसका गेट सड़क पर खुलता हो या पड़ोसियों के घरों की आवाजें, उनके वाहनों की आवाजें, सड़कों पर फेरीवालों की आवाजें आदि।
  • जिस कमरे मैं शांति का माहोल रहे उसी कमरे को स्टडी के लिए चुने।
  • स्टडी रूम के अंदर सरस्वती माँ की फोटो रखले ताकि नेगेटिव थ्रोट्स ना आये अगर कोई नास्तिक भी हो तो भी रख ले क्योंकि उससे हमें पॉजिटिव उर्जा मिलती रहती है जिससे ध्यान एकाग्र होता है।
  • स्टडी रूम में किसी भी पुस्तक या टेबल को अस्तव्यस्त नहीं रखना चाहिए उससे पढाई में मन नहीं लगता है।
  • कमरे आप पर्याप्त मात्रा में कृत्रिम रोशनी की व्यवस्था रखें अथार्त धीमी रोशनी वाले बल्ब प्रयोग न करे। , ताकि आपकी आंखों पर ज्यादा जोर न पड़े। इसके साथ ही कमरे में प्राकृतिक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, ताकि कम से कम आपको सुबह और दोपहर में लाइट जलाकर न पढ़ना पढ़े।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon