अब हम कर सकते है हमारे देश की Social Site पर Online बातचीत



New Social Site
अब भारत भी सोशल साइट्स लेकर आ रहा है जो आशा करते है कि सफल होगी.  Vebbler (वेब्‍बलर) नाम की ये वेबसाइट है जिससे हम अपने मित्रो के साथ ऑनलाइन बात कर सकते है  
ये वो सुविधा देगा जो अभी तक फेसबुक और ट्विटर नहीं देते हैं  

 इसके संस्‍थापक साहिल भगत ने बताया कि यह व्‍यक्‍तिगत नेटवर्किंग साइट हैं जो कि वास्‍तविक जीवन में बातचीत की तरह ही होगी. इसमें आपके मित्र, साथियों के अलावा रिश्‍तेदार, माता-पिता, अध्‍यापक भी होंगे. इसके साथ समूहों में लोगों को वर्गीकृत कर सकते हैं. साथियों को अलग और परिचितों को अलग समूहों में रख सकते हैं. अगर आप कभी मित्रों से बात ना कर सिर्फ परिवार वालों से बातें करना चाहते हैं तो असानी से उन्‍हें असमर्थ कर देंगे. इसके माध्‍यम से शॉपिंग भी की जा सकेगी.

 इसका प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसके 70 देशों में 694 शहरों से 45,000 उपयोगकर्ताओं है.


यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!

कृपया अपनी अमूल्य राय हमें भेजे

Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon