सूर्य सबसे पहले कौनसे देश से निकलता है?

सूर्य सबसे पहले दुनिया के किस देशमें निकलता है?
इस सवाल का जवाब समझना आसाननहीं है, क्योंकि धैरती घूमती रहती है।इसलिए सबसे पहले कौनसा इलाका सूर्यके सामने आता है, यह कह पाना मुश्किलहै। बहरहाल मनुष्य ने धैरती को अक्षांश,देशांतर के मार्फत विभाजित किया है। साथही पूवर्, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चारदिशाएं भी तय की हैं। धैरती के गोले परउत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव तक जो काल्पनिकदेशांतर रेखाएं हैं, उनमें जो देश सुदूर पूवर्में 180 देशांतर पर पड़ेंगे, वहां सबसे पहलेसूर्योदय मानना चाहिए। दुनिया को अलग-अलग टाइम जोन में विभाजित किया गयाहै। इस टाइम जोन से तय होता है कि सबसेपहले सूर्योदय किस देश में होता है।सामान्यत: हम मानते हैं कि दुनिया में जापानका मिनामी तोरीशीमा धैुर पूवर् में है। इसलिएवहां सबसे पहले सूर्योदय मान सकते हैं।दूसरा तरीका यह है कि डेटलाइन को आधारमानें। ग्रीनविच मीन टाइम को यदि आधारमानते हैं तो जापान के समय में नौ घंटेजोड़ने होंगे यानी जब ग्रीनविच मीन टाइमशून्य यानी रात के बारह बजे होंगे तो जापानमें सुबह के नौ बजे होंगे। वास्तव में जीएमटीसे सिर्फ बारह घंटे का फर्क फिजी, तुवालू,न्यूजीलैंड, किरिबाती के मानक समय में है,जबकि इन सबकी स्थिति में फर्क है। इसलिहाज से दुनिया का सबसे पूवर् में स्थितक्षेत्रा किरिबाती का कैरलीन mीप है, जहां केसूर्योदय को धैरती का पहला सूर्योदय मानाजा सकता है।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon