Inspiration Quote in hindi


दूसरो को शांति
दे, वह संत है l

इस जगत में निर्दोष कभी
नहीं लूटा जाता, दोषित
ही लूटा जाता है l

मेहनत का फल संसार
है और समझ
का फल मोक्षl

जो गया, उसके लिए न रोएं और जो
आया, उसका हर्ष न करेl जो गया, वह आने वाला है और ओ आया,
वह जाने वाला ही है l

यदि अधिकार का दुरुप्रयोग
करेगे तो सत्ता चली जाएगी l

मेरी कीमत(कद्र) नहीं की l
कितने ही लोग ऐसा कहते हैं न!
आपकी कीमत थी ही कहा?
कीमत तो उनकी कही जाती है
जिन्हें राग-द्वेष न हो l

समझ के साथ धोका खाना,
इसके समानप्रगति इस
जगत में कोई भी नहीं है l
यह बहुत उचा सिद्धांत है l

मन को वश में करना यानी
तीन लोक के नाथ को
वश में कर लिया है l

पाप शरीर से नहीं
मन से होते है l

जब तक स्वयं भगवान
नहीं होते तब तक भगवान
नहीं मिलते l

क्लेश करवाने वाला
कोन है ? अज्ञान!!!

टेड़े के साथ तेडा होना जगत
का स्वभाव है लेकिन टेड़े के
साथ सीधा होना ज्ञानी
का स्वभाव है l

मुझ से नहीं होता ऐसा न बोले,
इससे आत्मा पर आवरण आते है l
हम जो कुछ भी बोलते है उसका
आत्मा पर असर हो ही जाता है l

जहा अक्कड़ होने की
स्थिति हो वहा नम्र
रहे, वह खानदानी है l

हमें हमेशाइस बात का ध्यान रखना
है कि यदि किसी के सामने एक
अंगुली उठाते है तो बाकी की तीन
अंगुलिया हमारी तरफ उठती है l

जो व्यक्ति दुसरो के प्रति
सिन्सियर नहीं रहता,
वह अपने प्रति भी
सिन्सियर नहीं रहता l

लोग समझते हैं कि
झूठ बोलूगा तभी मालबिकेगा
लेकिन नहीं, सच बोलेगे
तब भी माल बिकेगा l

जगत अपने स्वभाव में हैl
सतयुग व कलयुग लोगो
के भाव से हैं l

जब हमारा ही मन हमारे वश
में नहीं रहता तो दूसरो का मन
हमारे वश में कैसे रहेगा ? ऐसी
तो आशा भी नहीं करनी चाहिय l

सबसे सरल यदि कुछ है तो
वह है, ज्ञान और सबसे
कठिन है, अज्ञान l




यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  












Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon