Time Management Technique in Hindi


Time Management
एक सफल और महत्वपूर्ण व्यक्त्वि वाला व्यक्ति समय का अच्छा प्रबंधक होगाl एक अच्छा समय प्रबंधक प्रक्रति प्रदत्त संसाधनों को इस तरह से इस्तेमाल करता है कि बेहतर परिणाम मिलेl
समय
समय बड़ा अनमोल है यह कहावत हमें यह सिखाती है कि समय सभी को एक सम्मान मिलता है चाये वह ब्रेटन का राष्ट्रपति हो , एक सफल बिजनेसमेन या फिर एक छोटा-सा व्यापारी होl
    लेकिन समय प्रबंदन को अपनाकर या न अपनाकर इन्होने अपना-अपना पद निश्चित कर लियाl  
    कई बार लोग किसी कार्य को चाहते हुआ भी समय पर नहीं कर पाते क्योंकि उन्होंने Time Management नहीं अपनाया और उसका परिणाम
  • समाज में अपनी पहचान नहीं बना पातेl
  • आर्थिक हानी  बोझ झेलना पडता हैl
  • व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव पड़ता हैl
  • रिस्तो में कड़वाहट आ सकती हैl

अगर आप समय का प्रबंदन करना सीख गये तो आपकी कार्यक्षमता, बोधिकता, तार्किकता बढ़ जाएगी और आप नई
तकनीके व ज्ञान बढाने नयेअवसरों को प्राप्त कर सकगेl
आपके आपसी संबंद अधिक अच्छे होगे और आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा l
     Time Management के लिए मैं आपके साथ कुछ विधिया share करूगा
·        सबसे पहले दैनिक जीवन में करने वाले कार्यो की सूची बनाये तथा उनको दो भागो में बाटे- एसे कार्य जिन्हें आप टाल नहीं सकते तथा एसे कार्य जिन्हें करे या न करे या उनका समय बदलना आपके हाथ में हो
आवश्यक कार्य
इच्छा से
भोजन करना
T.V देखना
स्नान
घुमने जाना
---
---
---
---
    






     
          अब देखिये कि आप कितने समय ऐसे कार्यो में व्यतित करते है आवश्यक नहीं हैl आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता दे और शेष कार्यो को अनुकूल समय मिलने पर करेl
·        अपने काम को समय के साथ Adjust करे आपको जो भी कार्य करना हो उसे पहले एक डायरी में लिखेl और बाद में इनका विभाजन करे
1.      दैनिक कार्य
2.      साप्ताहिक कार्य
3.      मासिक कार्य
4.      वार्षिक कार्य
अब अपनी डायरी में चार खाने बना ले ---
दैनिक कार्य

मासिक कार्य
साप्ताहिक कार्य
वार्षिक कार्य
घुमने जाना
बिजली बिल भरना
पैट्रॉल भरवाना
etc
जागरण करवाना
सोसिअल Vigit
etc
etc






दैनिक कार्य के अन्दर आप दिन में जो भी काम करते है उनकी सूचीबना ले और उन्हें भी तीन भागो में विभाजित कर दे
  1. जरुरी है
  2. कम जरुरी है
  3. कर सकते है

इस तरह का वर्गीकरण करने पर आप समझ पायगे कि किस कार्य को पहले करना है और किस कार्य को समय न मिलने पर टालना हैl

FOR BUSY PEOPLE—

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसे समाज में रहने के साथ-साथ अनेक फ़ोर्मिल्तिएस पूरी करनी पड़ती हैl और जो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटता है उसे बाद में अनेक समस्यायो का सामना करना पड़ता है अगर आप बहुत बिजी रहते है तो आज मेरी तकनीक आपके बहुत काम आ सकती है जब आप घर से बहार निकलते है कही जाने के लिए तो आप सिर्फ उसी काम के बारे में सोचते जो आप को करना है जिससे आप पीछे रह जाते है वो एक रोबोट कि तरह हो गया कि जितना भरलिया उतना कर आयेl लेकिन आप को किसी भी कार्य को करने जाने से पहले डायरी में लिखना है जिसका जिक्र मैने पहले भी किया हैl आप जहा जा रहे है उस जगह से रिलेटेड आप को कितने काम होते है उन्हें भी डायरी में लिखेl जो याद ना आये उसे छोड़ दे याद करने कि ज्यादा कोशिश ना करेl रास्ते मे जाते वक्त सोचते चले कि यहा और कोनसा काम हो सकता है अथार्थ आप को चार तरफ से सोचना हैl  

आपको मैने Time Management के बारे में बताने की काफी कोशिश की मैं आशा करता हू की आपको मेरा लेख पसंद आएगा
प्लीज अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बतायेl अगर आपके पास भी इससे समन्धित कोई Article हो तो आप उसे इस email id पर भेज दे हमें अच्छा लगेगा तो उसे आपके नाम के साथ यहा Publish करेगेl  बशेर्ते आपके द्वार भेजा गया Article Coppyright ना होl

अगर आपको Time Management के बारे में अधिक पढना हो तो आप निम्न बुक्स खरीद लेl

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Rakesh
admin
June 1, 2014 at 12:06 AM ×

बहुत ही अच्छा लिखा

Reply
avatar
August 12, 2014 at 3:02 PM ×

shandar maja aagya bhai aaj aapka blog pad kar

Reply
avatar

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon