Smart Phone Lock System
Word की सबसे महंगी
और बड़ी कंपनी Apple ने एक नया
फीचर विकसित किया जिसकी सहायता से आप को अपने ipone के Password याद रखने कि कोई जरुरत नहीं है। इसमें ऐसी सुविधा होगी कि आप अपने चेहरे
को लॉक के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है। एप्पल ने हाल ही में एक टेक्नोलॉजी का
पेटेंट कराया है। एप्पल के "पर्सनल कम्प्यूटिंग डिवाइस कंट्रोल यूजिंग फेस
डिटेक्शन एंड रिकॉगनिशन" तकनीक को अमरीकी पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ने स्वीकृति
दे दी है। इस तकनीक के द्वारा आप अपने फ़ोन को दुसरे Device में भी use कर सकेगे। इसके द्वारा फोन को अनलॉक किया सकेगा, और call भी कर सकते है। यह तकनीक उपयोगकर्ता के चेहरे का आकार, उसका रंग आदि को पहचान
कर इसको अंजाम देगा। हो सकता है कि थोड़े दिनों के अंदर ये तकनीक कंप्यूटर या लैपटॉप
यूजर के लिए भी आजाये।
यदि आपके पास Hindi
में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो
आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है - aapkisaahayta@gmail.com
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।
Thanks!
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon