Google Voice Search
गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया
फीचर विकसित किया है जो एंड्राइड में पहले ही मौजूद था गूगल द्वारा विकसित क्रोमब्राउजर
के लिए ही फ़िलहाल काम करेगा है, जिससे
अगर आप कुछ भी टाइप करते है तो आपको कीबोर्ड की सहायता से लिखना पड़ता था लेकिन
अब आप बोलकर भी सर्च कर सकते है। यह सुविधा अभी केवल क्रोम पर है, लेकिन इस पर वॉइस सर्च करने के लिए सर्चर के
किनारे बने माइक पर क्लिक करना होता है। इसे Install करने के बाद वॉइस सर्च को एक्टिव करने के लिए सासे
पहले "ok google" बोलना
होगा। इसके बाद आपको जो सर्च करना है, वहा बोलना होगा। लेकिन अभी यह इंग्लिश में ही सर्च करता है। इसे क्रोम वोस्टोर
से इंस्टॉल कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi
में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो
आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है - aapkisaahayta@gmail.com
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।
Thanks!
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon