anna hazare news hindi
जानिए, अन्ना हजारे ने जनलोकपाल में कौन सी मांगें रखी
थीं?
·
किसी भी मुकदमे की जांच एक साल के भीतर पूरी होगी। ट्रायल अगले एक साल में
पूरा होगा
।
·
भ्रष्ट नेता, अधिकारी
या जज को 2 साल के भीतर जेल भेजा जाएगा
।
·
अगर किसी नागरिक का काम तय समय में नहीं होता तो लोकपाल दोषी अफसर पर
जुर्माना लगाएगा जो शिकायतकर्ता को मुआवजे के तौर पर मिलेगा
।
·
इस कानून के तहत केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्त का गठन होगा
।
·
केंद्र की तर्ज पर राज्यों में लोकपाल का गठन होगा, नहीं हुआ
।
·
जनलोकपाल में 10 सदस्य होंगे और इसका एक अध्यक्ष होगा। चार की कानूनी
पृष्टभूमि होगी। बाकी का चयन किसी भी क्षेत्र से होगा। आम आदमी पार्टी की आपत्ति
।
·
यह संस्था इलेक्शन कमिशन और सुप्रीम कोर्ट की तरह सरकार से स्वतंत्र होगी
।
·
जनलोकपाल न केवल प्राथमिकी दर्ज करा पाएगा बल्कि उसके पास पुलिस फोर्स भी
होगी जनलोकपाल के दायरे में प्रधानमत्री समेत नेता, अधिकारी, न्यायाधीश सभी आएंगे
।
·
भ्रष्टाचार की वजह से सरकार को जो नुकसान हुआ है अपराध साबित होने पर उसे
दोषी से वसूला जाएगा
।
·
सीवीसी, विजिलेंस
विभाग और सीबीआई के ऐंटि-करप्शन विभाग का लोकपाल में विलय हो जाएगा
·
जनलोकपाल बिल में कम से कम पाँच साल और अधिकतम उम्र कैद की सजा हो सकती है।
·
लोकपाल के सदस्यों का चयन जज, नागरिक और संवैधानिक संस्थाएं मिलकर करेंगी। नेताओं का
कोई हस्तक्षेप नहीं होगा
।
·
लोकपाल/लोकआयुक्तों का काम पूरी तरह पारदर्शी होगा। लोकपाल के किसी भी
कर्मचारी के खिलाफ शिकायत आने पर उसकी जांच 2 महीने में पूरी कर उसे बर्खास्त कर
दिया जाएगा
।
·
लोकपाल को किसी जज, नेता
या अफसर के खिलाफ जांच करने और मुकदमा चलाने के लिए पूरी शक्ति और व्यवस्था होगी
।
·
सीबीआई स्वतंत्र नहीं है, संसद ने इसे माना था
।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है - aapkisaahayta@gmail.com हो सकेगा तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है - aapkisaahayta@gmail.com हो सकेगा तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon