Word’s Best Search Engine Google Office In
Hindi
आप को सुनकर आश्चर्य
होगा कि दुनिया का सबसे फेमस सर्च इंजन गूगल की शुरुआत एक गैराज से हुई थी। आज
गूगल अपने कर्मचारयो को सबसे ज्यादा वेतन देता है, और इसकी सुविधाओं को देखा जाए तो यह किसी स्वर्ग से कम
नहीं है। सुविधाओं से लालायत होकर लाखों लोग यहां नौकरी पाने के लिए लाइन लगाए हुए
हैं।
गूगल का
संचालन करने वाली कंपनी गूगलप्लेक्स का मुख्यालय कैलिफोर्निया के माउंटटेन व्यू
में स्थित है।
40 देशों
में 70 ऑफिस है। गूगल के।
- गूगल कंपनी में कर्मचारियों के लिए वेब पूल बनाए गए हैं, जहां कर्मचारी जब चाहे पानी के लहरों के साथ स्वीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं
- हर कर्मचारी के लिए यहां सुविधाएं दी गई हैं।
- यहाँ पर कर्मचारी जब चाहे गेम खेल सकते है।
- कर्मचारीयो के लिए थकान उतारने के लिए मसाज रूम कि व्यवस्था है जब चाहे मसाज करा सकते है।
- जब चाहे आप कॉफी पी सकते है लैपटॉप लिए हुए आप मिनी किचन में पहुंच जाइए। यहां कॉफी तो आपको मिलेगी ही, साथ ही स्नैक्स का भी आनंद आप ले सकते हैं। मुफ्त में मनपसंद खाना भी यहां मिलता है।
- गूगल में काम करना कर्मचारियों के लिए बेहद सुविधाजनक होता है। गूगल के कर्मचारी कई तरह के गेम्स भी खेल सकते हैं।
- भले ही अधिकतर लोग मोबाइल आदि का प्रयोग करते हैं, लेकिन कंपनी में ब्रिटिश स्टाइल के टेलीफोन बूथ भी लगे हुए हैं।
- यह एक दुनिया का अकेला ऐसा स्थान है जहा आप मस्ती के साथ काम कर सकते है।
- यहाँ पर अगर कर्मचारीयो को एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाना है तो मोटर, बाइक्स से जाते है।
- यदि आपको काम करते हुए नींद आ रही हैं तो आप ऑफिस के उस स्थान पर बैठकर आराम कर सकते हैं, जहां से खूबसूरत हिल्स होती हैं।
यदि आपके पास Hindi
में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो
आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है - aapkisaahayta@gmail.com
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और
फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।
Thanks!
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी ।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon