FACEBOOK की तरफ से अब आएगा ऑटोमैटिक वीडियो




Facebook New Auto Play Video Feature For Mobile
हल ही में  Facebook ने अपनी मोबाइल ऐप के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। फेसबुक मोबाइल साइट पर अब यूजर्स को ऑटो-प्ले वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी।

फेसबुक का यह फीचर सितंबर में सामने आया था, लेकिन अब आखिरकार यह फीचर एंड्रॉइड और ios डिवाइस के लिए आ गया है। इससे पहले वीडियोज प्ले बटन के दबाने पर ही शुरू होते थे। इन्हें लोड होने में काफी समय लगता था। अब इस नए फीचर के साथ फेसबुक के वीडियोज अपने आप ही लोड हो जाएंगे। इस फीचर में साउंड डिफॉल्ट तौर पर बंद रहेगा।

एक बार वीडियो पर टैप करने पर ऑडियो शुरू हो जाता है और वीडियो फुल स्क्रीन पर आ जाएगा। जो लोग को इस फीचर को नहीं चलाना चाहते है और वो किसी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना चाहते हैं वो इसे सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं।



यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  


Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon