स्मार्ट फ़ोन के लिए आ गई है अब पेन ड्राइव (pen drives for Android smartphones, tablets)

                                                                             


Sony announces pen drives for Android smartphones, tablets

अब तक हम Pen Drive में Data Store computer और Laptop से ही करते थे लेकिन अब हम अपने एंड्राइड फ़ोन के भी लगा सकते है सोनी ने दुनिया की पहली ऐसी पेन ड्राइव्‍स लॉन्‍च की हैं जो स्‍मार्टफोन और टैबलेट के लिए भी है. '2 इन वन डिवाइस' वाली यह पेन ड्राइव्‍स USB 2.0 और माइक्रोयूएसबी कनेक्‍टर दोनों के लिए है. इसे हम कंप्यूटर व लैपटॉप के भी लगा सकते है  

फीचर
  • एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम आईसक्रीम सैंडविच से लेकर जेली बीन तक व गूगल के सबसे लेटस्‍ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) को सपोर्ट
  • टेम्‍परेरी स्‍टोरेज
  • तीन रंगों में उपलब्‍ध
  • लॉकिंग कैप्‍स इन्‍हें धूल और टूट-फूट से बचाएंगे
  • 8GB, 16GB और 32GB में उपलब्‍ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 1240.88, 1861.54 और 3909.92 रुपये है


यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  


Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon