जानिए Google+ का फीचर व उपाय



Google+


अभी हाल ही में google ने नया फीचर लौंच किया है जिससे आपकी ईमेल आईडी सार्वजनिक कर दिया जाएगा और इससे आपके पास कोई भी मेसेज भेज सकता है आज मैं आपको इससे बचने का उपाय बताउगा  को  अगर आप चाहते है कि गूगल प्लस से लोगों द्वारा आपके पास अनचाहे Message न आये तो आप इसे बंद कर सकते है
     गूगल ने यह Feature गुरुवार को यह चालू किया जिसपर लोगों ने काफी आपत्ति जताई है। गूगल प्लस इस फीचर को जो यूजर यूज़ नहीं करना चाहते वो इसे बंद कर सकते है इसके लिए आप G-mail की सेटिंग में जाए और सेटिंग में ये आप्शन नजर आएगा 'Email via Google+' इसमें आपको ये दो आप्शन दिखाई देंगे.
Any one on Google+
 no one

   अगर आप चाहते है कि google+ से आपके पास मेल न आये तो आप 'no one' पर क्लिक कर दें

Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon