जाने Password कितना Strong और Safe है –



दोस्तों जब भी हम internet पर कहीं password लगाते तो हम एकदम सरल password लगा देते है जैसे 12345 या फिर अपना नाम, जन्मतिथि इत्यादि के अंक हम password लगाने में use करते है ऐसे passwords की hack होने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है तो आखिर कैसे पता चले की password कितना strong है ज्यादातर वेबसाइट password क्रिएट करते हुए ही बता देती है जैसे Gmail. यानी यह वीक है, मीडियम है या strong है लेकिन इन सब का ध्यान रखे बिना ज्यादातर जगह पर हम वीक पासवर्ड ही लगाते है
तो अब क्या करें?
दोस्तों इसके लिए microsoft ने एक खास tool बनाया है  जिसकी मदद से हम जान सकते है कि हमारा पासवर्ड कितना strong और सेफ है
इसके लिए सबसे पहले आप इस एड्रेस पर जाए
http://goo.gl/7tsiE3

यहाँ पर जैसे आप अपने पासवर्ड डालेंगे ये आपको बता देगा कितना स्ट्रोंग है आप इसे एडिट कर सकते है यहाँ पर पासवर्ड बनाने के लिए गाइड भी दी हुई है साथ यहाँ पर बच्चों को ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सुरक्षित कैसे रखा जाए इसके बारे में भी जानकारी है


Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon