हमदर्द बनें...


हमदर्द बनें...
आपने कभी महसूस किया होगा अगर व्यक्ति शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग हो, तो उस की जिंदगी दुखो का घर बन जाती है। अपने ही परिवार व समाज की उपेक्षा का शिकार बनता है। सरकार निशक्तजनो के कल्याण के लिए तमाम प्रयास कर रही है लेकिन अगर हम सब भी इस और ध्यान दे तो विकलांग लोगों की जिंदगी खुशनुमा बना सकते है कैसे करे विकलांगो की सहायता-
विकलांग सहयोग की अपेक्षा रखते है
न कि दया की। उन्हें बेचारा
 या लाचार कहकर ना पुकारे।


अगर किसी विकलांग
 को बस या ट्रेन में चढ़ते या
उतरते देखे तो उनकी सहायता करे।


यदि आप डॉक्टर, वकील,
टीचर या किसी और पोस्ट पर है
तो तय करे की साल में कम
से कम दो जरूरतमंद विकलांगो
 को अपनी सेवाए मुक्त में देंगे।


अगर वाहन से कहीं जा रहे हो और
राह में कोई ऐसा निशक्त मिल
जाए, जो उसी तरफ जा रहा हो,
तो उसे उसके गंतव्य तक छोड़ने
की पेशकश जरुर करें।


अगर आप उद्योगपति या व्यवसायी
है, अपने कारोबार में
निशक्तजनो के लिए रोजगार
के अवसर बनायेगें।

जहा तक हो सके रोजमर्रा की
जिंदगी में काम आने वाली वस्तुए
 विकलांग लोगो से ही खरीदेगे।
इससे उनको आर्थिक आधार मिलेगा।


आप चाहे, तो विकलांगो के लिए
काम कर रही संस्थाओ को चंदा
देकर भी मदद कर सकते है।
आपके द्वारा संस्था को दी गयी
रकम पर आयकर अधिनियम
की धारा 80 जी के अंतर्गत
आयकर में छुट का प्रावधान है। 




 
   यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon