Motivational Stories in Hindi
एक बार एक जहाज के
इंजन में दिक्कत आ जाने की वजह से वह बीच समुद्र में रुक गया। जहाज के मालिक ने हर
संभव प्रयास किया लेकिन जहाज ठीक नहीं हुआ। बाद में उसने सभी यात्रिओ से कहा की
अगर आप लोगो में से किसी को जहाज को ठीक करने के समन्धित जानकारी है, तो वो कृपया
हमारी मदद करे तब एक आदमी उठकर आया और उसने कहा मैं जहाज को ठीक कर सकता हू मुझे
इसकी कीमत चाहिए जहाज के मालिक ने कहा की तुम को तुम्हारी कीमत मिल जाएगी तुम जहाज
ठीक करो। उस आदमी ने पूरी जहाज का निरिक्षण किया और एक हथोडा लेकर जहाज को ठोकने
लगा और जहाज चालू हो गया जहाज का मालिक बहुत खुश हुआ। जहाज जब एक दम सही सलामत
पहुच गया तो एक दिन उस आदमी ने जहाज के मालिक से पैसो के लिए कहा तो मालिक ने कहा
कितने पैसे हुये तो उसने कहा 5000 रूपए
तो जहाज के मालिक ने कहा के ये क्या कह रहे ये किस इसाब से तो उस आदमी ने कहा कि – 2 रूपए हथोडा ठोकने के व 4998 रूपए कहा ठोकना है इसके।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon