कैसे मिटायें दाग



कैसे मिटायें दाग
आजकल बाजार में दाग मिटाने के बहुत उत्पाद आ रहे है लेकिन घर के नुस्खों की होड़ नहीं हो सकती आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे नुस्के शेयर करुगा जिनका आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत ही उपयोग होगा है।
  • नींबू पर नमक लगाकर रगड़ने से पान व हल्दी के दाग उतर जाते है।
  • यदि कपड़े पर स्याही गिर जाए, तो उसे 5 मिनट तक गर्म दूध में भिगोकर रखे दें। फिर किसी अच्छे साबुन से ठंडे पानी में धोये। दाग मिट जाएगे।
  • यदि चाय की केतली पर पीलापन आ गया हो, तो सिरका मिले नमक से रगड़ीय। केतली चमक जाएगी।
  • यदि लोहे के चाकू या छुरी पर जंग लग गया हो, तो उस पर कच्चा आलू रगड़ने से जंग चला जाएगा।
  • रुई को शराब में भिगोकर रगड़ने से खून के धब्बे मिट जाते है।
  • कमीज के कोलर को गील्लाकर उस पर चीनी रगड़ कर कुछ देर छोड़ दें। फिर साबुन से अच्छी तरह धो ले। कॉलर का मैल निकाल जाएगा।
  • यदि गर्म कपड़ो पर खाने का या घी का दाग लग जाए तो थोडा सा आटा या टेलकम पाउडर छिड़कर कुछ देर बाद ब्रश से रगड़ दें, दाग मिट जाएगे।
  • सिल्क के वस्त्रो को धोने के उपरांत यदि आधी बाल्टी में आधा नींबू या छोटा चम्मच सिरका डालकर उसमें धुले कपड़े 10-20 मिनट तक रख दे, तो उनमे चमक आजाएगी।

कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  



Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon