1. अब गणित होगी एकदम आसान - www.wolframalpha.com एक ऐसी website है जिसमे
जाकर आप सर्च में टाइप करेंगे तो एक लिस्ट खुलने के बजाय आवश्यक जानकारी मिलेगी।
2. आज के समय
में बढ़ते सोशल मिडिया की लोकप्रियता में अगर आप सर्च को सोशल मिडिया से जोड़ना
चाहते है तो www.scour.com पर जायें।
3. आपने कभी
सोचा होगा की काश ऐसा हो की सभी सर्च इंजन जैसे – Google,
Yahoo, Bing आदि के Results एकसाथ ही खुल
जाये तो हमें जानकारी पाने में आसानी हो जाएगी तो आप इस के लिए www.dogpile.com पर जायें और अपना काम निकाले।
5. www.midomi.com website पर आपको हर प्रकार का म्यूजिक नया पुराना खोज
सकते है व Music से जुड़ीं हर
बात का पता लगा सकते है।
6. www.picsearch.com इस पर आप हर प्रकार की इमेज खोज सकते है इमेज
के डाईमेंसन के साथ फाइल की साइज़ का भी पता लगा सकते है।
7. www.blinkx.com इस वेबसाइट के
पास कई वीडियोस है आप आसानी से सर्च कर सकते है। आप यहाँ अपना कस्टम चैनल भी बना सकते है और आसानी से देख
सकते है।
8. www.webmd.com अक्सर हम इन्टरनेट पर मेडिकल से
समन्धि जानकारी आसानी से नहीं पा सकते है आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने लक्षणों के
आधार पर खान पान समन्धि जानकारी पा सकते है।
9. www.ilooklikeyou.com एक ऐसी website है जिस पर
जाकर आप अपना हमशक्ल खोज सकते है। कहते हर
इन्सान के 6 हमशक्ल होते है हो सकता है आपके
भी हो? इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फोटो इस पर अपलोड करनी पड़ेगी और फिर ये
वेबसाइट आप की फोटो से मिलती-जुलती चेहरा खोज निकालेगा हो सकता है पूरा ना मिले
लेकिन लगभग मिल सकता है।
10. www.flickr.com यह website फोटो shareing की दुनिया
में काफी मशहूर है इससे facebook, twitter, blog पर भी फोटो
शेयर की जा सकती है। यहाँ पर
फोटोग्राफ अपलोड करने के कई तरीके है आप सिधे अपने मोबाइल से भी फोटो अपलोड कर
सकते है। ईमेल या इन्टरनेट ब्राउज़र से भी
फोटो डालना आसान है। यहाँ दुनिया
की मशहूर फोटो आर्ट्स मौजूद है यहाँ पर दो तरह के अकाउंट बना सकते है फ्री और पेड। फ्री अकाउंट में 300 MB प्रतिमाह की अपलोड कर सकते है।
Shopping से समन्धित Websites –
11. www.Amazon.in एक बहुत ही बढ़ी और पावरफुल
साईट है यहाँ पर आप त्यौहार के हिसाब से डिस्काउंट पा सकते है। यहाँ पर आपको प्रोडक्टस की रेंज काफी विस्तृत मिलेगी।
12. www.flipkart.com – यह साईट शुरू में बुक्स ही
बेचती थी लेकिन अपनी लोकप्रियता के कारण आज इसने सभी प्रोडक्ट्स सेल करना सुरु कर
दिया है। दिवाली को अपने बेहतरीन
सेल के कारण ये साईट काफी मसहुर हो गई है।
13. www.buytheprice.com यह वेबसाइट बहुत सारे कस्टमर्स के ऑर्डर्स के
आधार पर खरीदारी करती है। किसी चीज को
खरीदने वालों की संख्या जितने ज्यादा होगी, वह उतनी ही सस्ती मिलेगी। यहाँ पर ज्यादातर इलेर्क्ट्रोनीक्स सामान
मिलता है।
14. www.koovs.com यह website आपको बहुत
डिस्काउंट देती है। बहुत से आइटम पर 25% कैशबैक मिल जाते है। अगर आप महंगा
फ़ोन खरीदना चाहते है तो यहाँ अपनी डीलस को फाइनेंस करवाकर पैसे EMI के जरीय भी चूका सकते है।
15. www.overstock.com यहाँ पर हर प्रकार की आपके मतलब की चीज मिल
सकती है यहाँ पर कई तरीके के ऑफर भी है। और
आसानी से प्रोडक्ट्स खोज सकते है।
16. www.cb2.com इस website से आप शानदार और डेकोरेटीव
सामान खरीद सकते है। और आप चाहे तो यहाँ पर Products का पूरा
कैटलॉग भी खरीद सकते है।
17. www.nashbar.com इस website आपको हर प्रकार की साईकिल मिल
सकती है हर साइज़, मॉडल और स्टाइल की साईकिल खरीद सकते है।
18. www.brookstone.com इस website की खासियत यह है कि कुछ products
खुद बनती है। इस आपको ई-कॉमर्स के सारे Products मिल जाएंगे जो शायद और कहीं ना मिलें।
19. www.uncommongoods.com अगर आप गिफ्ट देने के शोकिन है या देना पड़े तो फिर ये website
आपको काम आएगी। इस website पर आपको ज्वेलरी,
गिलास, वाचेज आदि सामान विशेष रेंज पर मिल सकते है।
20. www.photojojo.com इस website की शुरुवात फोटोग्राफी के तौर
पर हुई थी आज इसके पास 200000 से भी ज्यादा कमुनिटी है। इस website
पर फोटोग्राफी से जुड़े कई बेहतरीन products मिल
जाएंगे।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon