हिंदी निबन्ध कैसे लिखें : 8 बातें जो आपको लेखक बना सकती है





दोस्तों अक्सर हम स्कूल में निबन्ध या किसी भी प्रोग्राम में बोलने के लिए स्पीच तैयार करते थे तो हम अक्सर उसमे कुछ ना कुछ गलती कर बैठते और पूरी साल क्लास में साथ वालों से चिड़ते. उसी बात को ध्यान में रखकर आज मैं आप से एक अच्छा निबन्ध या लेख या किसी भी समाचार पत्र में लेख लिखने के लिए जो सावधानियों की आवश्यकता होती है उनको हमारी अपनी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में बता रहा हू - अगर अच्छी लगे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और उन्हें Aapkisaahayta site के बारे बाताये. यहाँ आपको हर प्रकार का हिंदी निबन्ध मिल जाएगा. मेरी कोशिश है की आपकीसहायता को हिंदी का सबसे बड़ा पोर्टल बनाऊ. मुझे इसमें आपका सहयोग चाहिए. आप भी इस ब्लॉग के लेखक बन सकते है. अगर आपके पास भी अच्छे हिंदी के निबन्ध या कोई भी जानकरी है तो आप मुझे इस पते पर भेजे - sandeepola9@gmail.com
और अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी लगे तो आप इसके पार्टनर बन सकते है आप मुझे ईमेल कर दे आपको आवश्यक जानकारी बता दूंगा कि इसका पार्टनर बनकर आपको क्या फायदा होगा या आपको क्या करना होंगा.
संदीप ओला
 
 चलिए दोस्तों उन बातों पढ़ लेतेहै जिनको निबन्ध या लेख लिखने के लिए ध्यान रखनी चाहिए

छोटे वाक्य लिखें। जटिल वाक्य की तुलना में सरल वाक्य संरचना को वरीयता दें।
आम बोलचाल की भाषा और शब्दों का इस्तेमाल करें। गैर-शरूरी शब्दों के इस्तेमाल से बचें। शब्दों को उनके वास्तविक अर्थ समझकर ही प्रयोग करें।
अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना भी बहुत शरूरी है। जाने-माने लेखकों की रचनाएँ ध्यान से पढि़ए।
लेखन में विविधता लाने के लिए छोटे वाक्यों के साथ-साथ वुफछ मध्यम आकार के और वुफछ बड़े वाक्यों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ मुहावरों और लोकोक्तियों के प्रयोग से लेखन में रंग भरने की कोशिश कीजिए।
अपने लिखे को दोबारा शरूर पढि़ए और अशुद्धियों के साथ-साथ गैर-जरूरी चीजों को हटाने में संकोच मत कीजिए। लेखन में कसावट बहुत शरूरी है।
लिखते हुए यह ध्यान रखिए कि आपका उद्देश्य अपनी भावनाओं, विचारों और तथ्यों
को व्यक्त करना है न कि दूसरे को प्रभावित करना।
एक अच्छे लेखक को पूरी दुनिया से लेकर अपने आसपास घटने वाली घटनाओं,
समाज और पर्यावरण पर गहरी निगाह रखनी चाहिए और उन्हें इस तरह से देखना चाहिए कि वे अपने लेखन के लिए उससे विचार¯बदु निकाल सवेंफ।
एक अच्छे लेखक में तथ्यों को जुटाने और किसी विषय पर बारीकी से विचार करने का धैर्य होना चाहिए।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon