Inspiration Quote in hindi


दूसरो को शांति
दे, वह संत है l

इस जगत में निर्दोष कभी
नहीं लूटा जाता, दोषित
ही लूटा जाता है l

मेहनत का फल संसार
है और समझ
का फल मोक्षl

जो गया, उसके लिए न रोएं और जो
आया, उसका हर्ष न करेl जो गया, वह आने वाला है और ओ आया,
वह जाने वाला ही है l

यदि अधिकार का दुरुप्रयोग
करेगे तो सत्ता चली जाएगी l

मेरी कीमत(कद्र) नहीं की l
कितने ही लोग ऐसा कहते हैं न!
आपकी कीमत थी ही कहा?
कीमत तो उनकी कही जाती है
जिन्हें राग-द्वेष न हो l

समझ के साथ धोका खाना,
इसके समानप्रगति इस
जगत में कोई भी नहीं है l
यह बहुत उचा सिद्धांत है l

मन को वश में करना यानी
तीन लोक के नाथ को
वश में कर लिया है l

पाप शरीर से नहीं
मन से होते है l

जब तक स्वयं भगवान
नहीं होते तब तक भगवान
नहीं मिलते l

क्लेश करवाने वाला
कोन है ? अज्ञान!!!

टेड़े के साथ तेडा होना जगत
का स्वभाव है लेकिन टेड़े के
साथ सीधा होना ज्ञानी
का स्वभाव है l

मुझ से नहीं होता ऐसा न बोले,
इससे आत्मा पर आवरण आते है l
हम जो कुछ भी बोलते है उसका
आत्मा पर असर हो ही जाता है l

जहा अक्कड़ होने की
स्थिति हो वहा नम्र
रहे, वह खानदानी है l

हमें हमेशाइस बात का ध्यान रखना
है कि यदि किसी के सामने एक
अंगुली उठाते है तो बाकी की तीन
अंगुलिया हमारी तरफ उठती है l

जो व्यक्ति दुसरो के प्रति
सिन्सियर नहीं रहता,
वह अपने प्रति भी
सिन्सियर नहीं रहता l

लोग समझते हैं कि
झूठ बोलूगा तभी मालबिकेगा
लेकिन नहीं, सच बोलेगे
तब भी माल बिकेगा l

जगत अपने स्वभाव में हैl
सतयुग व कलयुग लोगो
के भाव से हैं l

जब हमारा ही मन हमारे वश
में नहीं रहता तो दूसरो का मन
हमारे वश में कैसे रहेगा ? ऐसी
तो आशा भी नहीं करनी चाहिय l

सबसे सरल यदि कुछ है तो
वह है, ज्ञान और सबसे
कठिन है, अज्ञान l




यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  












आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng