अब नहीं बनेगी आपके ब्राउज़र की हिस्ट्री और कूकीज


क्या आप चाहते है कि आप इन्टरनेट पर जो भी सर्च करें और जो भी पासवर्ड लगाए या जो भी वेबसाइट खोले उसकी जानकारी आप के कंप्यूटर या ब्राउज़र में सेव ना रहे तो ऐसा हो सकता है। और इस की सहायता से आप को अनचाहे वायरस से भी छुटकारा मिल जाएगा।
अगर आप गूगल क्रोम उपयोग में लेते है तो गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे दी गई तीनों कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N

अगर आप इन्टरनेट एक्स्प्लोर उपयोग में लेते है तो इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउज़र को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे तीनों कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P

अगर आप मोजिला फायरफॉक्स उपयोग में लेते है तो मोजिला फायरफॉक्स ब्राउज़र को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे तीनों कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P

अगर आप ओपेरा उपयोग में लेते है तो ओपेरा वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे दी गई तीनों कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N

इससे एक नई विंडो ओपन होगी।इस नई विंडो में सर्फिंग के दौरान कोई भी सुचना, कुकीज या टेम्परेरी इन्टरनेट फाइल्स सिस्टम की डायरेक्टरी में सेव नहीं होगी।


Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Demo Blog
admin
June 30, 2015 at 11:32 PM ×

बहुत बढ़िया जानकारी।।

Congrats bro Demo Blog you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon