4 Free Photo Editing Apps in Hindi


Aviary – 

 यह App IOS और Android यूजर के लिए उपयोगी है आमतौर पर photo editing Apps में ऑटो एन्हांस, Photo effects और frame आप्शन होते है यह App आपको Color Balance, temperacher , सेचुरेसन और फोकस को व्यस्थित करने की सुविधा देता है इसमें आप स्टीकरस जोड़ सकते है, ड्राइंग कर सकते है, टेक्स्ट जोड़ सकते है। उस App की मदद से आप अपनी Photo में मौजूद कमियों को आसानी से अलग कर सकते है।

Snapseed –

इस App को IOS और Android users स्नेपसीड को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है इसका इंटरफेस इस्तेमाल में बहुत आसान हैयह बेसिक और एडवांस इमेज tune-up tools offer करता है इस Application की मदद से आप वाइट बैलेंस, सेचेरेसंन, कॉन्ट्रैक्ट और ब्राइटनेस व्यवस्थित कर सकते है इसके अलावा आप इमेज में डेप्थ भी क्रिएट कर सकते है यह App creative effects जैसे टिल्ट शिफ्ट और विंटेज ग्रेग उपलब्ध करवाता है


Pho.to Lab –

यह एक Free App है और इसे IOS और Android platform पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप अपने फोटोग्राफ्स में कई तरह के effects डालना चाहते है तो यह App आपके लिए काफी उपयोगी है यह आपके फोटोज के लिए 500 से ज्यादा effects उपलब्ध करता है इसके अलावा आपके फोटो फ्रेम, अनिमेटेड इफेक्ट्स और फोटो फिल्टर्स मिलते है


Photo Studio –

यह App खासतौर पर ब्लैकबेरी यूजरस के लिए बनाया गया है यह एक free App है यह 100 से ज्यादा फोटो फिल्टर्स ऑफर करता है यह कई इमेज एडिटिंग टूल्स ऑफर करता है
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon