अब Maps की समस्या होगी दूर – NaviMaps से




Map My India के free नेविगेशन app NaviMaps को पुरे भारत में use किया जा सकता है। इसके अलावा ये कुछ पडोशी देशों श्रीलंका, नेपाल और भूटान में भी काम करता है app download करने के बाद आप देश के अलग-अलग हिस्सों के विस्तृत नक्शे प्राप्त कर सकते है। इन्हें आप offline use के लिए फ़ोन में save भी कर सकते है। इसके फ्री वर्जन में आपको offline map, लाइव ट्रैफिक और बेसिक रूटिंग मिलती है। रियल टाइम टर्न बाई टर्न गाइडेंस और 3d बिल्डिंग के लिए app को upgrade करना पड़ेगा। तीन दिन प्रो गाइडेंस के बाद फुल वर्जन के लिए upgrade कर सकते है। यह app Android devices के लिए free है।



अगली पोस्ट पढ़े - बाजार से कौनसा Laptop लाये, क्यों लाये और कब लाये. आजकल हर किसी को लैपटॉप की आवश्कता है क्यों ये ना पूछे. आजकल डेस्कटॉप को लाना ही नहीं चाहता है इसलिए क्यों न laptop लाया जाए लेकिन कौनसा लाये इसकी जानकारी में आपको अगली पोस्ट में दूंगा. अगली पोस्ट को जरुर पढ़े क्यों की आप भी लैपटॉप जरुर खरीदेंगे
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon