एक बार किसी कम्पनी में नियुब्त दो लोगों को उनके प्रचार प्रमुख ने बुलाया
और कहा कि फलां क्षेत्रा में जाकर हमें अपने जूतों के मार्किट की संभावनाएं
तलाशनी हैं। पहले इनमें से एक व्यक्ति वहां गया। वहां के लोगों का रहन-सहन कुकछ इस
तरह का था कि वे आम तौर पर जूते पहनते ही नहीं थे। वह व्यक्ति अपनी रिपोर्ट बनाकर
लाया और बोला- सर, वहां के लोगों ने शायद आज तक जूते पहने
ही नहीं हैं। ऐसे में हमारा बिजनेस वहां बिल्कुल नहीं चलने वाला। अब दूसरे व्यक्ति
को भेजा गया। उसने भी वहां पर यही स्थिति देखी। वह आकर बोलासर, यहां के लोगों ने शायद कभी जूते नहीं
पहने और यही बात हमारे बिजनेस को यहां स्थापित करने में उपयोगी साबित हो सकती है।
हम इन्हें बेहतर जूते उपलब्धै करवाकर जूते पहनना सिखा सकते हैं। इसलिए यहां हमारे
पास कस्टमर बेस की पयार्प्त संभावनाएं हैं। प्रचार प्रमुख इस व्यक्ति की रिपोर्ट
से बहुत खुश हुआ क्योंकि उसके सकारात्मक नजरिए ने संभावनाएं तलाश ली थीं।
दोस्तों
हमे इस कहानी से सिख मिलती है कि हमें जीवन में अपना नजरिया हमेशा सकारात्मक रखना
चाहिए।
ऐसी
ही प्रेरणादायक और ज़िन्दगी को सफलता तक पहुचाने वाली हिंदी कहानी पढने के लिए यहाँ
पर क्लिक करें
ऐसे
ही और Motivational Hindi Story –
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon