कैसे भेजे Software, Files अपने Computer/Android में बिना Wifi/Bluetooth

दोस्तों आज मैं आपके साथ एक ऐसे Topic को लेकर आया हु जो हमारी  Daily life में बहुत अधिक काम आता है.
 कैसे हमारे Android Phone से Computer, Ipad, Tablet और  Computer, Ipad, Tablet से Android Phone या दो कंप्यूटरों के बीच File कैसे Transfer करें बिना किसी USB Cable व Bluetooth.
1.सबसे ज्यादा प्रचलित और Use की जाने वाली तकनीक है  Email. आप अपनी Email Id use करके भी कितनी भी बड़ी Size की File को आसानी से भेज सकते है.

2. अगर आपकी Files की Size थोड़ी बड़ी है तो आप इन्हें Dropbox, OneDrive, Google Drive पर Upload कर सकते है और अपने Android Phone या Computer में उसे Download कर सकते है

3. अगर आपको Files Transfer अपने Androd Phone और Ipad/Iphone  के मध्य करना है तो  Send Anywhere आपके लिए बेस्ट आप्शन है. इससे आप कितनी भी बड़ी Size की Files आसानी से भेज सकते है इस में आपको 6 अंको की key मिलेगी आप इस Key को लगाकर वो File Download कर सकते है.
Send Anywhere


4. ये तरीका बहुत ही अच्छा है इसमें आपको File को Upload नहीं करना पड़ेगा. बस  JustBeamIt Website पर जाइए और अपने Computer से File को चुनिए और Create Link पर क्लिक कीजिए. अब एक लिंक आजाएगा इस Link को अपने Android Phone या Computer में कही भी लेजाकर एक File को Direct Downlaod करें.
Justbeamit
file transfer in hindi
Google Keep


5. अगर आपको text या webpage URLs Transfer करना चाहते है तो आपके लिए  Google Keep बहुत ही अच्छा आप्शन है.






मेरी अगली  Post अपने Computer मे Google Chrome में Mobile Application कैसे चलायें?”

Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon