6 Google की Website जो आपकी सहायता करेंगी : आपको कभी नहीं भूलना चाहिए


1. Google  Search Engine में आपने क्या नाम लिखकर खोजा इसकी पूरी History Google रखता है और आप देख सकते कि आपने किस दिन क्या नाम लिखकर कौनसी Website खोली थी.
https://history.google.com


2. आपका Android Phone आप कितने किलोमीटर चले और किस गति से चले इस का पूरा record रख सकता है आप इसको चेक कर सकते है निम्नलिखित Url से और इसे आप Google Drive में Export भी कर सकते है.
https://maps.google.com/locationhistory


3. अगर आपको चिंता हो रही है कि कहीं आपकी Email Id कोई और तो नहीं चला रह है तो आप इस Url की सहायता से जान पायेंगे कि किस IP Address और location पर आपका Id use हुआ है.
https://security.google.com/settings/security/activity

4. Google आपको ऐसी सुविधा देता है जिससे आप Google System पर आपके द्वारा Upload किये गए सारे Youtube Videos, Photos, Gmail message और Contacts Download कर सकते है. निम्लिखित Url पर क्लिक करें-
https://www.google.com/takeout

5. अपने मौजूदा Email address के साथ आप नया Gmail Account खोल सकते है इस Url से। और पूरी Process वही है लेकिन इस Url की सहायता से आपको अपनी Id से log out नहीं होना पड़ेगा
https://accounts.google.com/SignUpWithoutGmail

6. अगर कोई आपकी Website के Content को Copy कर के Use कर रहा है तो आप उसकी Complaint  DMCA की website पर जाकर कर सकते है. और Google उस Page को Search Engine से हटा देगा या उस website को बंद कर देगा.
https://support.google.com/legal

मेरी अगली Post – “Mobile और Computer के बिच File कैसे Transfer करे बिना किसी USB Cable और Bluetooth.”




Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
रविन्द्र कुमार
admin
October 30, 2014 at 2:03 PM ×

संदीप जी आभार आपका बहुत अच्छा लिखा है

Congrats bro रविन्द्र कुमार you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon