प्याज के 10 फायदे : 10 Profits of Onion in Hindi


प्याज और घी का संयोग तो शास्त्रों ने माना है इसी के साथ प्याज की सब्जी घी के साथ छौंक कर खाने से सब्जी अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट हो जाती है प्याज का रस और घी मिलकर पीने से ताकत बढती है प्याज शारीरिक, मानसिक और काम शक्ति को ताकत देता है प्याज और शहद दोनों मिलकर एक नया ही तत्व बना लेते है जो हमे बहुत फायदे देते है
1.       सोन्दर्यवर्धक – रोजाना प्याज खाने से हमेशा सूखी रहने वाली त्वचा भी खिल उठती है त्वचा के सारे रोग नष्ट हो जाते है प्याज सुन्दरता बढाता है खासकर महिलाओं के शरीर में तो प्याज ऐसा परिवर्तन लाता है कि शरीर में चमक, गौरापन, ललाई और निखर जाती है
कैसे करे use – आप रोजाना चार या पांच चम्मच प्याज का रस और आठ चम्मच शहद नित्य सेवन करे फिर देखिए चेहरा कैसे चमकता है
2.       काले धब्बे – अगर आपके शरीर में काले धब्बे बढ़ते ही जा रहे तो प्याज आप को काम आ सकता है
कैसे करे use – काले धब्बो पर रोजाना प्याज का रस लगाते रहे। कालापन अपने आप समाप्त हो जाएगा।
3.       स्मरण शक्ति वर्धक – प्याज, अदरक और घी का 1-1 चम्मच सप्ताह में दो या तीन बार सेवन करने से स्मरण शक्ति बढती है
4.       पेसाब बंद या बार-बार आना – अगर आपको पेसाब की समस्या है तो आप 55 ग्राम प्याज के एक टुकड़े को एक किलो पानी में उबालो और उसे छानकर उसमे स्वादनुसार शहद मिलाये और तीन बार पिए लाभ होगा।
5.       पेट के रोग – अगर आपको पेट दर्द, कब्ज, अपच, गैस और भूख कम लगने की समस्या रहती है तो आप प्याज, लहसुन, अदरक का रस एक-एक चम्मच, तीन चम्मच शहद मिलाकर खाना खाने से पहले रोजाना दो बार पी ले।
6.       खांसी – एक किलो पानी में आधा किलो पानी प्याज के टुकड़े, 400 ग्राम बुरा मिलाकर अच्छी तरह उबाले और फीर इसे ठंडा करके और छानकर इसमें 50 ग्राम शहद मिलकर एक बोटल भर ले। और रोजाना दो-दो चम्मच चार बार पिये। खांसी ठीक हो जाएगी।
7.       जुकाम या गले में खरास हो तो एक भुना हुआ सुबह शाम रोजाना खाये।
8.       पीलिया – अगर आपके भाई या फिर आपको या फिर आपके पडोसी को पीलिया हो रहा है तो आप तीन चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच शहद का रस मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट पी ले।
9.       जलन – अगर आपके शरीर में कही भी जलन रहती है तो प्याज की चटनी का लेप करे या रस लगाये।
10.   दांत निकलना – प्याज के सेवन से कैल्शियम की पूर्ति होती है। दांत निकले समय कोई भी रोग हो, आधा-आधा चम्मच प्याज का रस और शहद मिलकर रोजाना एक बार पिलाने से लाभ होता है।

ये भी पढ़े -



यह आर्टिकल हमें Girdhari Lal ने भेजा है जो हमारे साथ मेरे प्रोग्राम “मेरे साथ पैसे कमाओ” के तहत जुड़े है उनका एक आर्टिकल मेरी दूसरी वेबसाइट www.helpbyme.com पर पब्लिश हो चूका है
गिरधारी लाल के बारे में और अधिक – गिरधारी लाल एक सेल्समैन है जो चाइना या विदेशो से प्रोडक्टस (sliming machine, Cryolipolysis, Ultracavitation, Hair removal और अन्य प्रोडक्ट्स) इम्पोर्ट करके हमारे देश भारत में सेल करते है
Mobile Number – 09875096730 & 07842074443
                              Email – nonsurgicalliposection@gmail.com
 
 
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon