Facebook आपको Real Life से दूर कर रहा है


 








रियल लाइफ से दूर कर रहा है सोशल मीडिया -
Facebook के अभ्यस्त लोग खासकर युवा काल्पनिक जीवन जीने लगे है। एक अध्ययन के मुताबिक हर सो में से 20 युवा फेसबुक यूजर्स के वास्तविक प्रोफाइल व Online Profile में भारी अंतर है। यही नही, वे अपने अतीत को याद नहींकरना चाहते और कल्पना के संसार में जीने लगते है। रायशुमारी में 18 से 24 साल के युवाओं ने माना कि वे अपने बारे अक्सर झूठ बोलते है। सायकोलाजिस्ट डाव रिचर्ड शेर्री का मानना है कि यह काल्पनिक संसार व बडे बोलापन युवाओं को रियल लाइफ से दूर कर रहा है। वे अनुभवोंसे सबक नही सीखते, एक ही गलती बार-बार दोहराते है।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon