Laptop कैसे खरीदे : ये 3 चीजे जरुर देखे



दोस्तों मेरे पास एक दिन एक फ्रेंड ने कमेंट भेजी की “मैं Laptop खरीदना चाहता हू उसमे क्या-क्या बातें देखू और कौनसा खरीदू” आज कल हर कोई लैपटॉप खरीदना चाहता लेकिन इसके बारे नॉलेज नहीं होने के कारण अक्सर गलत फैसला ले लेते है लोग
इसलिए जरुरी है डेस्कटॉप  लैपटॉप के साथ कंप्यूटर भी बहुत जरुरी है आगे में आपको Computer के कुछ फायदे Share कर रहा हू उसके बाद हम Laptop के बारे में जानेगे -
Computer की पांच विशेषताए

1. Storage
 अगर आपको फोटोज ओर एचडी वीएडयोज के लिए स्टोरेज स्पेस की जरूरत है तो डेस्कटॉप जरूरी हैज्यादातर फुल साइज डेस्कटॉप कैएबनेट्स मे 5 हार्ड ड्राइव्स के लिए जगह होती हैइसका मतलब है कि आप 4 टीबी की पांच हार्ड ड्राइव्स जोडेकर 20 टीबी का स्टोरेज तैयार कर सकते है

2. कोन्फिगरेशन
डेस्कटॉप्स को आप अपनी पसंद के मुताएबक कस्टमाइज कर सकते हैआप चाहे तो अलग। अलग मैन्युफैक्चरर्स के कंपोनेट्स का मिक्स एंड मैच कर सकते हैइससे आपको बेस्ट पॉसिबल परफॉर्मेस ओर वैल्यू मिल जाती है

3. Technique -
अगर आप अल्टीमेट टेक्नोपर्सन है तो आप एक क्लस्टर मे कम्प्यूटर्स को जोडकर अपना खुद का सुपरकम्प्यूटर तैयार कर सकते हैइसके लिए डेस्कटॉप्स की जरूरत पड़ेगीआप कई कम्प्यूटर्स के ग्रुप को एक डेस्कटॉप के रूप मे इस्तेमाल कर सकते हैइससे हर कम्प्यूटर की क्षमता को इस्तेमाल करने का मोका मिलेगा

4. Gaming
नए गेम्स ओर मल्टी मॉनीटर सेटअप्स के लिए टॉप स्पेसिफिकेशन वाला हार्डवेयर चाहिएगेमर्स को ऐसे डेस्कटॉप की भी जरूरत पडेती है, एजसे अपग्रेड किया जा सकेडेस्कटॉप मे कई तरह की एक्सेसरीज भी जोडे सकते है

5. Video Editing  
विडियो एडिटिंग के लिए आपके कम्प्यूटर मे सारा स्पेस होना चाहिएऐसा डेस्कटॉप्स मे आसानी से होता हैसाथ ही लैपटॉप्स ओर टैबलेट्स के कंपोनेट्स को कम पावर खच¸ करने के लिए एडजाइन किया जाता हैइनसे गमी¸ भी काफी एनकलती हैचूंकि एएडएटंग मे समय लगता हैचूंकि एएडएटंग मे काफी समय लगता हैइसलिए डेस्कटॉप पर लंबे समय तक आसानी से काम किया जा सकता है।

अगर आपको डिजाइनिंग से जुड़े काम के लिए Computer चाहिए तो डेस्कटॉप लेना ही सही रहेगा।

अगर आपके पास एक लैपटॉप मौजूद है तो आप कहीं से भी अपना जरुरी काम पूरा कर सकते हैं।
Laptop खरीदते वक्त उसे ये तीन चीजें ध्यान में रखकर खरीदे ।
आकार
आप आसानी से तय कर सकते है कि आपको लैपटॉप चाहिए या डेस्कटॉपअगर आप हर समय अपने साथ कम्प्यूटर रखना चाहते है तो लैपटॉप बेस्ट हैअगर आपको सिफ¸ घर या ऑफिस पर काम करने के लिए कम्प्यूटर चाहिए तो डेस्कटॉप खरीदना सही रहेगालैपटॉप के बराबर की कीमत मे आपको अच्छे हार्डवेयर ओर परफॉर्मेस का डेस्कटॉप मिल सकता हैवैसे कीमत पर गोर न करे, तो अब लैपटॉप्स भी पावरफुल प्रोसेसर्स, 8 जीबी रैम, ग्राफिक कार्ड्स, 1 जीबी स्टोरेज ओर विंडोज 8 जैसी खूबियाँ के साथ आ रहे है
पावर
आमतोर पर डेस्कटॉप किसी भी लैपटॉप या टैबलेट से ज्यादा पावर कन्ज्यूम करता हैअगर आपके पास परफॉर्मेस मशीन है तो यह अंतर दस गुना भी हो सकता हैयह इस बात पर भी एनभ¸र करता है कि आप मशीन को किस काम मे इस्तेमाल ले रहे हैडेस्कटॉप पर काम करने के लिए लगातार पावर सप्लाई की जरूरत पडेती हैवही लैपटॉप के चाज¸ होने की एस्थएत मे आप एबजली न होने पर भी इस्तेमाल कर सकते है
जरुरत
अगर कम्प्यूटर के बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स आपके लिए जरूरी है तो आपको किसी तरह का समझोता नही करना चाहिएतकनीक मे सुधार के कारण अब टैबलेट्स से आप डॉक्यूमेट्स, वेब ओर मल्टीमीएडया इस्तेमाल कर सकते हैअगर आपको फोटो editing ओर गेम्स के लिए मशीन चाहिए तो आप ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप ले सकते हैअगर आप सीरियस फोटो ओर एचडी वीएडयो एएडएटंग या हार्डकोर गेमिंग चाहते है तो डेस्कटॉप लेना ही सही रहेगाकम्प्यूटर खरीदते समय सबसे ज्यादा अपनी जरूरत पर ध्यान दे


अल्ट्रा स्माल फ़ोर्म फैकक्टर पीसी ।
अगर आपके पास ज्यादा जगह नहीं है तो आप अल्ट्रा स्माल फ़ोर्म फैकक्टर पीसी ले सकते हैं। इनमें से कुछ को तो मोनीटर के पीछे भी रखा जा सकता है। ये छोटे हैं, पर कई तरह के पोटसर् ऑफकर करते हैं। इनमें छह से आठ यूएसबी पोटसर्, एचडीएमआई और एलएएन होते हैं। ये फ़ोटोशोप जैसे प्रोग्राम को भी आसानी से रन कर सकते हैं। इनमें लैपटॉप के बराबर ही पावर खर्च होती है।
ऑल इन वन
आप अपनी पसंद का बड़ी टच स्क्रीन वाला ऑल इन वन भी ले सकते हैं। इसका हार्डवेयर पावरफुल होता है और इसमें डेस्कटॉप में मौजूद लगभग सभी पोटसर् होते हैं। इसे आप लिविंग रुम या फैकमिली कम्प्यूटर के तौर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।


Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon