कान और नाक की हर बिमारी का इलाज : Dr. Shubhkam Arya

 

 दोस्तों आज मैं आपके साथ Dr. Shubhkam Arya से पुच्छे गए कुछ सवाल लेकर आया हू इनको पढ़कर आप अपने या अपने किसी पड़ोस जिस किसी के कान और नाक में प्रॉब्लम हो दूर कर सकते है.
1. मेरी उम्र 32 वर्ष है, धीरे-धीरे मुझे सुनाई देना कम होने लगा है जबकि मेरे कान नही बहते है। सीटी बजने की आवाज भी आती रहती है।
उत्तर - मध्य उम्र में, विशेषकर महिलाओं में ऐसा ओटोस्केलरोसिस नामक रोग में होता है जिसमें कान की सबसे छोटी हडडी स्टेपिज स्थिर हो जाती है। वैसे अन्य कारण जैसे नस का कमजोर होना आदि भी हो सकता हैं। आडियोमेट्री आदि जांचों के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लगा सकते हैं।



2. मेरे नाक के र्दाइ तरफ से पतला पानी जैसा द्रव्य निकलता है जिसमे बिल्कुल भी चिपचिपाहट नही होती है और झुकने पर यह बढे जाता है।
उत्तर - आप इसकी अनदेखी नहीं करें। आप· लक्ष्ाणों के अनुसार यह सी,एस,एफ, (दिमाग का पानी) हो सकता है। इसे आप साफ शीशी में इकट्टा कर लें व तुरन्त विशेषज्ञ से सक्पकर् करें। सीटी स्केन व दूरबीन जांच से ही इसकी जगह या कारण् का पता लगाकर इसका इलाज किया जा सकता है।



3. मेरी उम्र 30 वर्ष है। मेरी नाक बन्द रहती है। इसका क्या कारण हो सकता है।
उत्तर - नाक बन्द रहने के कई कारण हो सकते हैं जैसे नाक की हड्डी का टेडा होना, टरबीनेटस का बढ़¸ जाना, पालिप का बनना या नाक में अन्दर कोई गांठ का होना। आप ईएनटी विशेषज्ञ को दिखाएं ताकि कारण का पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके।



4. मै अपने कान से मैल साफ करने के लिए हाइड्रोजन परोक्साइड का इस्तेमाल करता रहता हू। क्या यह सही है एव मुझे कितनी बार व कैसे अपने कान साफ करने चाहिए।
उत्तर - कान का मेल का बनना सामान्य प्रक्रिया है जिसे साफ करने की सभी के लिए आवश्यकता नहीं होती है। यह खुद ब खुद निकलता रहता है। इस प्रकार से हाइड्रोजन परोक्साइड या इयर बड से कान को साफक करना कई प्रकार की समस्या उत्पन्न  कर सकता है। तकलीफ होने पर आप ईएनटी विशेषज्ञ से सम्पर्क करें।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon