पौध लगाने का उत्तम समय : Kheti Tips

agriculture hindi
फलों के पौधे लगाने का उत्तम समय वर्षा ऋतु है अर्थात् जुलाई, अगस्त, सितम्बर। पौधे वर्षा ऋतुके आरम्भ में ही लगा देने चाहिए। वर्षा ऋतु में लगाए गए पौधे वायुमण्डल में नमी अधिक होने से शीघ्र हीलग जाते है। इसके साथ ही सिंचाई की भी वर्षा में आवश्यकता नहीं होती है। इन महीनों में वृक्षारोपण ऐसेस्थानों में किया जा सकता है जहाँ पर अधिक वर्षा के कारण भूमि से जल-निकास ठीक से नहीं हो पाताऔर वर्षा ऋतु में लगाए गए पौधे सड़ जाते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में पौधे बसन्त ऋतु अथवा फरवरी-मार्च में हीलगाए जाते हैं।रोपण फलक या प्लांटिंग बोर्ड का उपयोग पौधा लगाने के लिए किया जाता है। प्लांटिंग बोर्ड या रोपण फलक 1.5 मी. लम्बा, 1.5 सेमी चैड़ा और 2.5 सेमी. मोटा लकड़ी का तख्ता होता है, जिसके मध्य भाग में और दोनों सिरों पर कोण के आकार के कटाव होते है। लकड़ी सीधी और मजबूत होनी चाहिए।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon