खसरा, क्षय रोग, पोलियो, टेटनस, काली खांसी, डिप्थीरिया रोगों का टीका

इन छः प्राणघातक बीमारियों (खसरा (Measles) ,क्षय रोग (Tuberculosis) , पोलियो (Poliomyelitis) , टेटनस (Tetanus) , काली खांसी (Pertussis/Whooping Cough) , डिप्थीरिया ) से छुटकारा पाने के लिये भारत सरकार ने 1985 में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। टीकाकरण मानव शरीर को संक्रामक रोगों से बचाने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। विश्व के प्रत्येक देश में स्वास्थ्य की गतिविधियों में टीकाकरण कार्यक्रम भी एक
गतिविधि होती है। टीकाकरण के दो मुख्य उद्देश्य हैं:
1. एक वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण करके छः जानलेना बीमारियों से बचाना।
2. गर्भवती महिलाओं को टेटनस के टीके लगाकर उन्हें व उनके नवजात शिशुओं को टेटनस से
बचाना।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon