सुपरमैन का जन्म कैसे हुआ?



सुपरमैन एक काल्पनिक चरित्रा है,जिसकी कथाएं कॉमक्स के रुप में छापी जाती हैं। इसे एक अमरीकी प्रतीक माना जाता था। वर्ष 1932 में इसकी रचना जैरीसीगल और जो शुस्टर नामक दो किशोरों नेउस समय की थी, जब वे ओहयो में रहते थेऔर स्कूल में पढ़़ते थे। उन्होंने इस चरित्रा केअधिकारी डिटेक्टिव कॉमक्स को बेच दिएथे। इसका पहला प्रकाशन वर्ष 1938 में एक्शन कॉमक्स #1 में हुआ था। इसके बादयह चरित्रा टेलीविजन और रेडियो आदि परभी अवतरित हुआ। यह अब तक के रचे गएसबसे लोकप्रिय चरित्रों में से एक है। Superman नीले रंग का परिधान पहनता है, जिसके सीने पर लाल रंग की ढ़ाल बनी होती है। इस ढ़ालपर लिखा होता है एस। इसकी मूल कथा यहहै कि इसका जन्म नामक क्रिप्टान ग्रह परहुआ था, जहां उसका नाम था कैल-एल। यह क्रिप्टान ग्रह नष्ट हो रहा था कि वैज्ञानिक पिता ने इस शिशु को रॉकेट में बैठाकर धरती परभेज दिया। यह बच्चा कैनसस के किसान और उसकी पत्नी को मिला। उन्होंने इस बच्चेको पाला और इसका नाम रखा क्लार्क कैट।उन्होंने इस बच्चे को गहरी नैतिक शिक्षा दी।इस बच्चे में शुरुकआत से ही विलक्षण शक्तियांथीं, जिसका इस्तेमाल उसने अच्छे कामों मेंकिया। सुपरमैन अमरीका के एक काल्पनिक नगर मेटरोपोलिस में रहता है। क्लार्क कैट के रुप में वह मेटरोपोलिस के डेली प्लेनेट अखबार में काम करता है।

ऐसे ही और हिंदी आर्टिकल या निबन्ध पढ़े - 

  1. उस्ताद अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन की जीवनी
  2. पराया सुख
  3. गर्मियों में कैसे जिये : क्या खाये
  4. ज़िन्दगी जीने के 34 तरीके
  5. दिल की सुनें या दिमाग की
  6. Internet से पैसे कैसे कमायें?
  7. 10 Ways To Stop Smoking In Hindi


Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon