काली खांसी (Pertussis/Whooping Cough) रोग के बारें

काली खांसी (Pertussis/Whooping Cough) काली खांसी या कूकर खांसी एक तीव्र संक्रामक वायु संचारित श्वसन सम्बन्धी रोग है। यह रोग छोटे बच्चों (5 वर्ष से कम आयु) पर अधिक व जल्दी आक्रमण करता है। इस रोग के जीवाणु को बेसीलस परट्यसीस (Bacillus Pertussis) कहते हैं। यह रोग हल्के बुखार एवं खांसी से शुरू होता है, 8-10 दिन में तीव्र खांसी होने लगती है व बच्चे को खांसी के दौरे पड़ने लगते हैं। खांसते समय रोगी की आँखें लाल हो जाती हैं, मुँह व होठ नीले पड़ जाते हैं। सांस लेने में कठिनाई होती है। खांसी दिन की अपेक्षा रात को अधिक चलती है एवं बच्चा सो नहीं पाता है।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon