पोलियो (Poliomyelitis) रोग के बारें में



पोलियो (Poliomyelitis) यह एक तीव्र संक्रामक रोग है जो वायरस के कारण फैलता है। प्रारम्भ में यह वायरस पाचन प्रणाली पर आक्रमण करता है तत्पश्चात् तन्त्रिका तन्त्र पर आक्रमण करता है तथा पक्षाघात का कारण बनता है। यह रोग छोटे बच्चों में होता है। रोग के प्रारम्भ में जुकाम के साथ हाथ पैरों के जोड़ों तथा कमर में तीव्र पीड़ा होती है व रोगी बिना हिलेडुले पड़ा रहता है। पांचवें छठे दिन ज्वर उतर जाता है तथा हाथ पैर शक्तिहीन हो जाते हैं। मांसपेशियों व तन्त्रिका तन्त्र पर प्रभाव से रोग की तीव्रता से विकलांगता आ जाती है।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon