Whatsapp Kya Hai? कैसे बना




Whatsapp क्या है? इसकी शुरुआत किसने और कब की थी? इसकी कोई फुल फॉर्म है क्या?

 व्हाट्स एप स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजने की सुविधा है। इसमें टेक्स्ट के अलावा, फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो फाइलें भी भेजी जा सकती हैं। यह गूगल, एंड्रोयड, क्लैकबैरी, एप्पल, नोकिया सीरीज 40 और विंडाेज के प्लेटफॉर्म पर काम करता है। Whatsapp इनकॉपोर्रेट की स्थापना वर्ष 2009 में अमरीकी ब्रायन एक्टन और यूक्रेन के जन काउम ने की। ये दोनों याहू के पूवर् कर्मचारी थे। यह कम्पनी माउंटेन व्यू, सेंट क्लारा काउंटी, कैलिफ़ोनिर्या में है। व्हाट्स एप के मुकाबले में कई नई सेवाएं चलन में आ गई हैं। इनमें लाइन, काकाओ चैट, वी चैट और जालो शामिल हैं। जो काम एसएमएस ने मोबाइल में और स्काइप ने कम्प्यूटर में किया, लगभग वही काम व्हाट्स एप ने किया है। यह नाम रखने के पीछे की मंशा व्हाट्सअपWhatsapp और Application को जोड़ने की रही होगी।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon