SSC Exam में सफलता पाए : Application Form, Selection, Apply, Exam Result




ssc
How to success in SSC
Staff Selection Commission यानी SSC ने Data entry operator और lower division clerk पदों पर नियुक्ति के लिए Form मंगवाए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए SSC combined higher secondary level examination (CHSL) आयोजित करेगी। इस परीक्षा की Form की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। क्या है योग्यता CHSL में बैठने के लिए जरुरी है कि आपने बारहवीं या समकक्ष पास कर ली हो। आवेदक की उम्र   18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

कितने हैं पद
SSC के CHSL के जरिए Data entry operator और lower division clerk पद पर नियुक्ति मिलनी है। Data entry operator की कुल (XYZ) रिक्तियांनिकाली गई हैं। वहीं lower division clerk पद के लिए घोषित रिक्तियों की कुलसंक्या (XYZ) हैं।
कैसे करें अप्लाई
SSC के CHSL में Formके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट
ssconline.nic.in/
पर जाना पड़ेगा।यहां ऑनलाइन Form के लिए लिंकदिया हुआ है। यहां दिए Form में अपनीपूरी जानकारी भरें। इसे सब्मिट करने केबाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इसे संभालकर रखें। Application को पूरा करने के लिए अपनी स्कैन कीहुई फ़ोटो और साइन अपलोड करने हैं और Exam शुल्क का भुगतान करना है। Form प्रक्रिया शुरु हो चुकी है औरForm की अंतिम तिथि (XYZ) अगस्त है। Staff Selection Commission से entry operator और lower division clerk पदों पर Selection होगी।
परीक्षा का पैटर्न
SSC की लिखित परीक्षा में जनरलइंटेलीजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिवएप्टीटयूड और जनरल अवेयरनेस से जुड़े 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के पास दो घंटे 40 मिनट कासमय होगा। इस परीक्षा को पास करने वालोंको स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट देना होगा। अपनी तैयारी पैटनर् के अनुरुप रखें।
परीक्षा का शुल्क
CHSL की परीक्षा में बैठने काशुल्क 100 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ शारीरिक विकलांग/एक्स सर्विसमैन और महिला आवेदकों कोइस शुल्क से छूट दी गई है। ऑनलाइनForm करने वाले इस शुल्क का भुगतान SBI नेट बैंकिंग या फिर SBIमें चालान भरके कर सकते हैं। इसके लिएसभी दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं।
Previous
Next Post »