आप अपनी कद्र करवाना चाहते है -Hindi Kahani




आप अपनी कद्र करवाना चाहते है
घटना मेरी सहेली नीलम के साथ घटी थी। एक दिन उसने किसी बात पर अपने बेटे रोहित जो 18 वर्ष का था। बेटे ने गुस्सा करके घर छोड़ दिया। और साथ में कुछ रूपए भी चुपके से ले गया। और जब पैसे ख़त्म हुये तो वापस आ गया। और काहा की वह माँ को अपनी अहमियत बताना चाहता था। इस बात को सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ कि जिस बेटे को उसकी माँ ने जन्म देकर पाल-पोसकर इतना बड़ा किया आज उसे ही वह बेटा तकलीफ देकर अपना महत्व जताना चाहता है। सच तो यह है कि आज कि पीढ़ी स्वयं माता-पिता की कद्र करने की बजाय अपनी कद्र करवाना चाहती है। बच्चों की इस सोच के कारण माता-पिता व बच्चों में आपसी दूरियां बढती चली जाती है।  

Tagged-motivational stories in hindi, short stories in hindi, hindi kahani 

Comments

Post a Comment

आपके योगदान के लिए धन्यवाद!

Popular posts from this blog

पराया सुख