How to Buy A New Phone In Hindi


Company का चुनाव – किसी अच्छी Company का ही फ़ोन ख़रीदे कम्पनी के service सेंटर्स कहाँ-कहाँ है व कितने है? यह पता जरुर लगायें फ़ोन के साथ किस प्रकार की service दी जा रही इस बात का भी जरुर पता करें
पूरी जानकारी – एक्सेसरीज कौनसी मिलगी, ऑफर क्या है, फ़ोन स्पेसिफिकेशन के आधार पर दुसरे फ़ोन्स से कीमत ज्यादा है या कम बैटरी कितने MAH है की है, फ़ोन की बनावट कैसे है इन बातों का ध्यान कर लें<!-- adsense -->
ऑपरेटिंग सिस्टम – बाजार में Android, Windows Phone, IOS, Blackberry जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहे है हर ऑपरेटिंग की खुद एक अलग विशेता है आप तय करें की आपके लिए कौनसा उपयोगी है
प्रोसेसर और रैम – फ़ोन की स्पीड प्रोसेसर पर निर्भर करती है और रैम उसको सही ढंग से चलाती है इसलिए ये सोच ले कि ज्यादा कोर वाला फ़ोन लिया जाये अब ओक्टाकोर फ़ोन उपलब्ध है, लेकिन इनकी संख्या फ़िलहाल कम है। कम बजट में क्वाड फ़ोन भी उपलब्ध है।
Camera – Smart phone खरीदते वक्त देख ले कि फ़ोन में डबल कैमरा है या नहीं। अब कई Free Video Calling Apps उपलब्ध है। और इनका उपयोग सेकेंडरी कैमरे से किया जाता है। पता करे कि कैमरा कितने मेगापिक्सल का है।
Memory – ये जरुर पता करें की फ़ोन की इंटरनल मेमोरी कितनी है और कितनी एक्सपेंनडेबल है। Smart Phones में इंटरनल मेमोरी ज्यादा होना जरुरी है। कम मेमोरी वाले फ़ोन आगे चलकर परेशानी दे सकते है।    
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon