Translation से पैसे कैसे कमायें?




इंटरनेशनल कंपनीयों के भारत में बढ़ते प्रचलन से और संस्कृति के आदान-प्रदान से ट्रांसलेशन के की बहुत जरूरत पड़ रही है अगर आप भी एक से अधिक भाषा का ज्ञान रखते है तो आप आज ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और ट्रांसलेशन से पैसो के साथ अपने शौक पुरे कर सकते है
कैसे करे शुरुवात – Translation का काम शुरू करने के आपके पास कई रास्ते है
1.     फ्रीलांसर से – आपने नाम सुना होंगा फ्रीलांसर का क्या होता है फ्रीलांसर? फ्रीलांसर से मतलब है ऐसी वेबसाइट जो आपको उन लोगों से मिलवाएं जिन्हें आपको जरूरत हो जैसे की आपकी एक से अधिक भाषा पर कमांड है तो आप इन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्टर कर सकते है और अपने काम के पैसे और अपने अनुभव को लगा सकते है और जब कोई आपमें इंट्रेस्टेड होगा वो आपसे सम्पर्क कर लेगा ऐसी कई वेबसाइट है जैसे- www.freelancer.com , www.elance.com , www.guru.com  , www.odesk.com
2.     घर से – यह काम ज्यादातर घर बैठकर ही कर सकते है इसलिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप और प्रिंटर होना आवश्यक है
3.     मेल भेजकर – इस बिज़नस की शुरुवात के लिए आप उन कंपनीइज को अपनी तरफ से मेल भेज सकते है जिनके यहाँ ऐसा काम मिलने की सम्भावना हो और आप बुक पब्लिशर्स से खुद जाकर भी मिल सकते है वो बड़ी मात्रा में काम करवाते है
4.     एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद का काम मल्टीनेशनल कंपनी, लीगल कंपनीइज, मेडिकल कंपनी, बुक पब्लिशर्स, बीपीओ, एनजीओ आदि से मिल सकता है कई भारतीय इंटरप्रयूनयूर भी नोटिफिकेशन, प्रोडक्ट मेमो या इन हाउस जर्नल को अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद करवाते है एक बार शुरू हो जाने पर इस क्षेत्र में काम बहुत है
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon