क्या आप फेसबुक पर समय बिताना पसंद करते हैं। तब तो आप
पुरानी यादों को भी अक्सर खोजते होंगे। या फिर किसी पुरानी पोस्ट को फिर से पब्लिश
कर अपने साथियों को चौंकाते होंगे। क्या आप जानते हैं कि फेसबुक के एक खास फीचर की
मदद से आप अपने अकाउंट को अतीत में पहुंचा सकते हैं। कहने का अथर् यह है कि एक फीचर
के जरिए आपका फेसबुक पेज ही आपको यह बता देगा कि उस खास दिन पहले के वर्षों में
आपने facebook पर क्या-क्या किया था।
उदाहरण के तौर पर 19 अप्रेल, 2015 को आप यह फीचर ऑन
करेंगे, तो आपका अकाउंट
आपको बता देगा कि 19 अप्रेल, 2014, 19 अप्रेल, 2013, 19 अप्रेल, 2012 या उससे भी पहले
यदि आप फेसबुक पर थे, तो उस दिन आपने
क्या- क्या एçक्टविटी की थी।
यह फीचर ऑनदिस- डे कहलाता है। यूं कीजिए फेसबुक के ऑन- दिसडे फीचर का इस्तेमाल
इसके लिए आप नीचे दिए गए वेबपेज को ओपन कीजिए
facebook.com/onthisday
यदि आप facebook पर पहले से लोगइन
नहीं हैं, तो आपको लोगइन
करना होगा। इसके बाद यह पेज आपको उस तारीख की पिछले वर्षों की एक्तिविटीज को दिखाएगा।
फेसबुक ने यह फीचर ऑन करने के दौरान रिसर्च भी की है, जिससे अतीत की
कोई दुखद घटना से आपका मन उदास नहीं हों। इसलिए फेसबुक ने दुखद घटनाओं को यथासंभव
इस फीचर से बाहर रखने की कोशिश की है।
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon