गर्भवती (pregnant) महिलाओं के लिये टीके(Vaccine)


 गर्भवती महिला को गर्भ धारण के बाद जितना जल्दी हो सके, टेटनस के दो टीके एक-एक महीने के अन्तराल पर लगवाने चाहिये। यदि गर्भवती महिला को पिछले तीन वर्षों में कभी भी टेटनस के दो टीके लग चुके हांे तो इस गर्भधारण के समय उसे केवल एक ही टीका लगाया जाता है। इसे टेटनस का बूस्टर टीका कहते हैं।
यदि गर्भवती महिला देर से टीका लगवाने जाती है, जैसे सातवें या आठवें महीने में, तब भी उसे टेटनस के टीके लगवाना जरूरी है। मगर उसे पूरा लाभ तभी मिलेगा जब वह दूसरा टीका या बूस्टर, बच्चा होने की सम्भावित तिथि से एक महीना पहले लगवा ले।
बच्चों के लिये टीके:
बच्चों को टीके जच्चा बच्चा रक्षा कार्ड में दी गई उचित टीकाकरण सूची के अनुसार लगवाने चाहिये

*यदि बच्चे का जन्म अस्तताल में हुआ है, तो उसे जन्म के समय ही बी.सी.जी. का टीका लगाएँ। इन सभी टीकों के अलावा हिपेटाइटिस बीका टीका भी आजकल लगाया जाता है। यह एड्स के वायरस से भी ज्यादा खतरनाक, एक डी.एन.ए. वायरस है। यह व्यक्ति के जिगर को प्रभावित करता है। यह एक संक्रामक रोग है। यह रोग संक्रमित सुई, औजार, ब्लेड, रक्त, गर्भवती महिला से शिशु को तथा असुरक्षित सम्भोग से फैलता है। रोग से बचाव ही इसका एक मात्र उपचार है। यह टीका तीन बार में लगाया जाता है। पहले दो टीके एक-एक माह के अन्तराल पर तथा तीसरा टीका पहले टीके से 6 माह के अन्तराल पर लगाया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

पराया सुख