Hindi Motivational Story -
एक बार मशहूर वैज्ञानिक एडिसन अपनी प्रयोगशाला में किसी जरुरी शोध मेंलगे हुए थे। उनके पास ही मेज पर कई कागज रखे
थे, जिनमें
उनकी जरुरी गणना एंथीं। अचानक हवा चली और कागज प्रयोगशाला में बिखर
गए। एडिसन औरउनके सहयोगी इन कागजों को समेटने मेंजुट गए। एडिसन इन्हें जोड़कर रखने
केलिए Clip ढ़ूंढ़ने लगे। क्लिप मिली तोले किन वह टेढ़़ी थी और कागजों पर सही ढ़ंग से
लग नहीं पा रही थी। एडिसन उसे सीधी
करने में लग गए। उनके साथी ने उन्हें ऐसा करता देखा तो जाकर Clip का नया पैकेट
ले आया और कागजों में Clip लगाकर रख दिया। कुछ देर
बाद जब वहीसाथी दोबारा लौटा तो देखा कि एडिसन अभीभी Clip को
सीधैी करने में लगे थे। वह बोला- आप अभी भी Clip सीधैी
कर रहेहैं? मैं एक
घंटे पहले ही Clip लगा चुकाहूं। एडिसन बोले- बात नए या पुराने Clip की नहीं
है। बात है किसी समस्या को सुलझाने की। मैं जब किसी काम को हाथमें लेता हूं तो
मेरा ध्यान उस काम को पूरा करने पर केन्द्रित रहता है।
दोस्तों हमें इस हिंदी कहानी से सिख मिलती है है कि हमें अपने काम
को पूरी लगन के साथ करना चाहिए।
हिंदी की ऐसे ही Inspirational story पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
ऐसी और हिंदी कहानी -
आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon