कान छिदवाने से कम भी हो सकता है वजन


weight loss

कोरियाई अनुसधानकर्ताओं ने कानछेदने से वजन कम होने का दावाकिया है। शोध्कर्ताओं ने तीन वर्ग के लोगों पर शोध किया। एक वर्ग के लोगों के कान के बाहरी हिस्से पर पाच जगह छेदा, दूसरे को एक जगह जबकि तीसरे वर्ग के लोगों के कान नही छेदे। तीनों को एक समान खाना और निर्देश दिए गए। चार सप्ताह बाद जब आकलन किया तो देखा कि जिस वर्ग के लोगों के कान पांच जगह से छेदे थे, उनका वजन कम देखा गया।
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon